जोहार दोस्तों यह मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट है, यहां आपको कई तरह तरह की चीजें गांव से जुड़ी, जीवन पर आधारित, आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज और भी कई चीजें पढ़ने जानने को मिलेगा।
क्या आदमियों को खाते हैं नागा जनजाति ? झूठ या हकीकत नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है फिर से मेरे इस नए ब्लॉग में दोस्तों आज हम बात करेंगे नागा जनजाति के बारे में जिसके बारे में बहुत कुछ कहा सुना जाता है और जानेंगे कितना सच है और कितना झूठ ? दोस्तों नागा जनजाति ( adivasi ) अपने परिधान वेशभूषा और रीति रिवाजों को लेकर अपना अलग पहचान रखती है। नागा जनजाति विशेषकर कि अपने संस्कृति को लेकर बहुत ही संवेदनशील है, इनकी संस्कृति यह कि आज भी ये अपने परिधानों में अपने संस्कृति को झलकाते हैं, नागा जनजाति जहां भी रहे अलग ही पहचान में आते हैं। नागा जनजाति मुख्य रूप से भारत के नागालैंड ( Nagaland) राज्य में पाए जाते हैं। इसी जनजाति के कारण राज्य का नाम नागालैंड पड़ा होगा। पूर्वोत्तर और अंतिम छोर में रहने के कारण नागा जनजाति देश के मुख्य धारा से अछूती रह जाती है, प्रकृति और जंगलों के बीच निवास करने वाली यह जाति प्रकृति के अनुरूप ही स्वयं को ढाल लेने में सक्षम होते हैं। दोस्तों नागा जनजाति की एक और विशेषता यह रही है कि उन्होंने कभी भी दूसरों का शासन स्वीकार नहीं किया, अंग्रेजों ने भी इस जन...
पटवारी के लिए 12 लाख फॉर्म भरे गए । Mp Patwari ke 12 lakh form bhare gaye साल 2022 - 2023 में मध्य प्रदेश ( madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद पटवारी के साथ अन्य 6000 पदों पर भर्तियां आई। Mp Patwari जिसपर लाखों लोगों ने अप्लाई किए गए, हाल ही में आए आंकड़े ने बहुत खुलासा किया कि इन पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है, जिनमें Phd पी एच डी धारकों से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री धारकों ने भी काफी संख्या में अप्लाई किया है, हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि इतने बड़े मात्रा में फॉर्म भरा गया हो, इससे पहले भी पुलिस आरक्षक जैसे पदों पर 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में लगातार दिन ब दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और नौकरियां कम होती जा रही है, सरकारी पदों पर भर्ती कुछ सालों से बाधित थी, जिसे चुनाव के ठीक कुछ महीनों बाद निकाला गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है कि परीक्षा में सफलता हासिल करें। 200 अंकों का पेपर MP Patwari के लिए इस बार 200 अंकों का प्रश्न...