जोहार दोस्तों यह मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट है, यहां आपको कई तरह तरह की चीजें गांव से जुड़ी, जीवन पर आधारित, आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज और भी कई चीजें पढ़ने जानने को मिलेगा।
जोहार दोस्तों मैं अर्चना सिंह मार्को बड़ी खुशी हो रही है कि यह पहला ब्लॉग मैं अपने संस्कृति और और पारंपरिक वेशभूषा के बारे में लिख रही हूं। आप मेले का पूरा वीडियो इस लिंक से देख सकते हैं जो बेहद ही मजेदार है आप खुश हो जायेंगे और अपने संस्कृति और बैगा आदिवासी परिधानों को भी देख सकते हैं और बैगा आदिवासी युवतियों के श्रृंगार के चीजों को भी यहां क्लिक करें 👇 ARCHNA MARKO VLOGS दोस्तों डिंडोरी जिले के बोंदर ग्राम में 29 नवंबर को हर साल ठक्कर बप्पा जयंती के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है, मैं इस मेले के बारे में बहुत सुन रखी थी कि यहां आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक वेषभूषा की झलक देखने को मिलती है, तो इस साल मैं भी मेले में अपनी संस्कृति और खासतौर से बैगा आदिवासी परिधानों को देखने उत्सुकता के साथ गई थी। क्योंकि बैगा जनजाति किसी खास अवसर पर ही अपने परिधान और वेशभूषा पहनती हैं जो पारंपरिक होता है, मेरे गांव से करीब चालीस किलोमीटर की दूरी पर बोंदर गांव है, तो मैं बस से वहां के लिए निकल गई, बस में भीड़भाड़ थी क्योंकि मेले जाने वाले की संख्या बहुत ज्यादा थी, मुझे घर से निकलने से ल
पटवारी के लिए 12 लाख फॉर्म भरे गए । Mp Patwari ke 12 lakh form bhare gaye साल 2022 - 2023 में मध्य प्रदेश ( madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद पटवारी के साथ अन्य 6000 पदों पर भर्तियां आई। Mp Patwari जिसपर लाखों लोगों ने अप्लाई किए गए, हाल ही में आए आंकड़े ने बहुत खुलासा किया कि इन पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है, जिनमें Phd पी एच डी धारकों से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री धारकों ने भी काफी संख्या में अप्लाई किया है, हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि इतने बड़े मात्रा में फॉर्म भरा गया हो, इससे पहले भी पुलिस आरक्षक जैसे पदों पर 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में लगातार दिन ब दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और नौकरियां कम होती जा रही है, सरकारी पदों पर भर्ती कुछ सालों से बाधित थी, जिसे चुनाव के ठीक कुछ महीनों बाद निकाला गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है कि परीक्षा में सफलता हासिल करें। 200 अंकों का पेपर MP Patwari के लिए इस बार 200 अंकों का प्रश्नपत्र हल करना होगा, जिसमें गणित mat