पटवारी के लिए 12 लाख फॉर्म भरे गए । Mp Patwari 2023 ke 12 lakh form bhare gaye
पटवारी के लिए 12 लाख फॉर्म भरे गए । Mp Patwari ke 12 lakh form bhare gaye
साल 2022 - 2023 में मध्य प्रदेश ( madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद पटवारी के साथ अन्य 6000 पदों पर भर्तियां आई। Mp Patwari जिसपर लाखों लोगों ने अप्लाई किए गए, हाल ही में आए आंकड़े ने बहुत खुलासा किया कि इन पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है, जिनमें Phd पी एच डी धारकों से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री धारकों ने भी काफी संख्या में अप्लाई किया है,
हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि इतने बड़े मात्रा में फॉर्म भरा गया हो, इससे पहले भी पुलिस आरक्षक जैसे पदों पर 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था।
इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में लगातार दिन ब दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और नौकरियां कम होती जा रही है, सरकारी पदों पर भर्ती कुछ सालों से बाधित थी, जिसे चुनाव के ठीक कुछ महीनों बाद निकाला गया है।
ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है कि परीक्षा में सफलता हासिल करें।
200 अंकों का पेपर
MP Patwari के लिए इस बार 200 अंकों का प्रश्नपत्र हल करना होगा, जिसमें गणित math, अंग्रेजी English, हिन्दी hindi, सामान्य तर्कशक्ति reasoning, के साथ साथ सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर computer के सवाल पूछे जायेंगे
कोचिंग संस्थान हाउसफुल
परीक्षा को देखते हुए राज्य ( madhya Pradesh) के बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में कोचिंग संस्थान खचाखच भरे हुए हैं, अपने जिसमें इंदौर शहर में यह सबसे ऊंचे पायदान पर है, coaching के लिए मशहूर इंदौर शहर में बताए जा थे हैं यहां हर गली में कोचिंग संस्थानों के होर्डिंग लगे हुए हैं और कई संस्थान तो विद्यार्थियों को ले भी नहीं रहे हैं क्योंकि वे अपने क्षमता से ज्यादा भरे हुए हैं।
गांवों और गरीब बच्चों के लिए मुश्किल ज्यादा
मौजूदा स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि इसे अभ्यर्थी को गांव से हैं और अपने आर्थिक स्थिति के वजह से अच्छे कोचिंग संस्थानों में पढ़ नहीं पा रहे हैं उनके लिए यह बेहद मुश्किल होगा,